मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009

श्री दधिमती मातेश्वरी का छंद

छन्द गुन दधिमत का गाता, सकल की साय करो माता ।
गोठ एक मांगलोद माई ,बिराजे दधिमती महा माई । ।
जंगल में एक मन्दिर आसमानी उसी को जाने सब जनि ।
छात्र बिराजे सोहनो, चार भुजा गल माल ।
कानन कुंडल झील मिले , माता सिंह असवारे। ।
बाजे नोपत दिन राता, सकल की साय करो माता । छन्द ।
दधिमती महा माई , महर कर गोठ नगर आई ।
ग्वालो चरावत है गाई,कहयो तू बोली मत भाई । ।
जब तब बाहर मै आउ, लोक में सम्पति बर्पाऊ ।
दधिमती बहार जब निसरी , धुंध भई दिन रैन । ।
हुई गरज़ना सिंह की , गउ भिदक गई भागी ।
ग्वालो गाऊ घेर लाता , सकल की साय करो माता । छन्द।
ग्वालो हो हो कर रो यो , वचन देवी को भूल गयो ।
तब माता बहार नही आई , गुप्त एक मस्तक पुज़वाई । ।
दधिमत माता की जो पूजा करे ,जो कोई नर नार ।
निश्चय हो कर धरे जो धियान ,तो बेडा हो जावे पार । ।
दुःख दरिद्री दूर हो जाता , सकल की साय करो माता । छन्द ।
परचों एक साहूकार पायो माता के मन्दिर चुनवायो ।
पोल एक सूरज के सामी , कुण्ड का अमृत है पांणी । ।
अधर खम्ब एसो बनियो , जानत है सब जाण ।
कल युग में छिप जायसी , सत युग की से ना ण । ।
कलि में करत लोगा बा ता, सकल की साय करो माता । छन्द ।
परचों एक पाली नो रान्ना,उदय पुर मेवाड़ सब जानो । ।
कारज उनका भी सिद्ध किना , वचन संनान पुत्र देय दिना ।
सुतो सपनो एक आयो , जाग सके तो जाग । ।
देऊ गड़चित्तोड़ को ,मेंटू थ्हरे दिल के दाग ।
द्रव्य एक जुना भी पाता, सकल की साय करो माता । छन्द ।
रात को रांणा उठ जागियो , माता के पाव लगियो ।
आप को अखिल बचन पाऊ,देश में मन्दिर चुनवाऊ । ।
तब देवी का हुकम सु ,आयो देश दिवाण ।
मन्दिर चुनवाओ भूप सु स , उचो कियो निवाण । ।
कुण्ड की पेडी बंधवाता , सकल की साय करो माता । छन्द ।
भक्त नित सेवा ही करता ,धियान दधिमत माता का धरता ।
दश रातो मेलो भरे सजी ,चैत्र आसोज माय । ।
देश देश के आवे यात्री , करे मन की आशा पुरी ।
जो जण गावे अरु सुने , निस दिन धरे ध्यान । ।
जो माता की शरण आता , अन्न धन वैभव पाता ।
हात जोड़ कर भक्त यह गाता , सकल की साय करो माता । छन्द ।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

2 टिप्‍पणियां:

  1. दाधीच समाज की आराध्या कुलदेवी दधिमती की नवरात्र में विशेष आराधना हेतु विशेष फलदायक स्तोत्रों भजन आरती चालीसा जपमाला का संग्रह कर एक अभिनव प्रयोग के साथ सुंदर सुसज्जित कलेवर में दधिमती आराधना ऐप निर्मित किया गया है सभी भगवती के भक्त अधिकाधिक दधिमती आराधना ऐप डाउनलोड कर नवरात्र में आराधना करें एवं इस सुंदर प्रयास को प्रोत्साहित करने हेतु समाज के सभी समूहों में लिंक शेयर कर रेटिंग प्रदान करें
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adiapplab.dadhimathi

    जवाब देंहटाएं
  2. Dadhimati chand jo apne upload kiya hai.. uska kya praman patra hai apke pass ?

    जवाब देंहटाएं